Corona Breaking: छत्तीसगढ़ में मिले कोरोना के 16 नये केस
एक्टिव कोविड-19 की संख्या हुई 27
Positive India:Raipur;17 May 2020: आज लाकॅडाउन-3 का आखिरी दिन था और इस दिन छत्तीसगढ़ के लिए एक बुरी खबर आई है। एक साथ 16 कोरोना(Corona) पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) के प्रशासन ने ट्वीट कर जानकारी दी। एम्स के मुताबिक कोविड-19(COVID-19) के पाजिटिव केस बालोद में 7, बलोदा बाजार में 6, कवर्धा में 2 तथा 1 कोरोना पॉजिटिव राजिम से मिला है। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज या तो माइग्रेंट्स(Migrants) है या उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं।
इन सभी 16 कोरोनावायरस(Coronavirus) मरीज को मिलाकर छत्तीसगढ़ में 27 एक्टिव केस हो गए हैं। अभी तक छत्तीसगढ़ में एक भी कोरोना से मौत नहीं हुई है। रिकवरी रेट छत्तीसगढ़ में पूरे हिंदुस्तान में हाईएस्ट है।