www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना को लेकर लोगो की जागरूकता को सलाम

कमलनाथ सरकार का नाटकीय घटनाक्रम कोरोना के सामने फेल।

Ad 1

PositiveIndia:Dr.Chandrakant Wagh:
कोरोना को लेकर लोगो की जागरूकता को सलाम । आज इस देश के किसी भी समाचार मे लोगो का ध्यान नही है । कमलनाथ सरकार के नाटकीय घटनाक्रम मे भी लोगो का कोई इंटरेस्ट नही है । आज पूरा ध्यान कोरोना वायरस पर ही केंद्रित है । आज मै पूना से आया, तो समाज के हर वर्ग की जागरूकता झलक रही थी जो निःसंदेह तारीफे काबिल है । लोग अपना तो ध्यान रख ही रहे है पर आजू-बाजू वालो का भी ध्यान रख रहे है । लोगो सार्वजनिक जगहपर मास्क पहनते है, वही सेनेटाइजर भी हर व्यक्ति के पास मिल रहा है । लोग मजबूरी मे यात्रा करने को मजबूर हो रहे है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

रेल मंत्रालय भी इस मामले मे संवेदनशील है और बोगियों मे सफाई को लेकर सजग है। वही जिनसे भी बढने की संभावना थी उसने कंबल और पर्दे तक निकाल दिया । यह जरूर है कि कुछ लोग इसे जहां हल्के मे लेकर इसका मजाक करते दिखते है तो दुख भी होता है । पर इनकी संख्या बहुत कम है । मीडिया प्रिंट मीडिया आदि ने भी इस पर न फैलने को लेकर लोगो को आगाह लगातार करते आ रहे हैं

Naryana Health Ad

केंद्र सरकार की तारीफ भी करनी होगी। उसने युद्ध स्तर पर अपनी तैयारी की है। विदेशो मे फंसे भारतीयो को लाने मे भी अपनी तरफ से कोई कमी नही रखी है । उन्हे यहाँ लाने के बाद दो हफ्ते आइसोलेशन मे रखा जा रहा है, जिससे यह न फैले । यही कारण है भारत जैसे विकासशील और विशाल देश मे इस तरह से इस बिमारी से लड़ना कोई मामूली बात नही है । इसको पूर्ण रुप से अच्छी प्लानिंग के साथ क्रियान्वयन मे लाया गया है । यही कारण है विदेशो मे इस बिमारी से जमीनी स्तर पर की गई तैयारी का ध्यान अपनी ओर खींचा है ।

बस एक छोटी सी गुजारिश है कि कम से कम सेनेटाइजर और मास्क की कमी जो हो रही है उसे न होने दे । जिससे निम्न मध्यम वर्ग और गरीब लोगो को बचाव मे आर्थिक परेशानियो का सामना करना पड़ता है । निश्चित यह देश इस बिमारी को कुचलने मे कामयाब होगा ।

लेखक:डा.चंद्रकांत वाघ-अभनपूर ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.