www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

विशेषक के अनुसार कोरोना जांच के लिए कराए जा सकते हैं तीन टेस्ट एंटीजन , आर टी पी सी आर और ट्रू नॉट टेस्ट

टेस्ट रिपोर्ट आते तक अपने को आइसोलेट रखें चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ फिरोज मेमन ने कोरोना जांच और ईलाज पर दी सलाह

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :दिल्ली ;21 अप्रैल 2021

Gatiman Ad Inside News Ad

चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ फिरोज मेमन (एमबीबीएस, एमडी) ने बताया कि आपको कभी भी कोरोना बीमारी की आशंका होती है, तो आप इसकी जांच के लिए तीन किस्म के टेस्ट करा सकते हैं । ये है एंटीजन टेस्ट, आर टी- पी सी आर टेस्ट और ट्रू नॉट टेस्ट । इसके अलावा कोई और टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। डॉक्टर मेमन ने कहा है कि कोरोना महामारी की अभी कोई निश्चित दवा नहीं है। लक्षणों के आधार पर कोरोना का इलाज हो रहा है। पचासों किस्म की दवाइयां आई हैं और उसमें से कुछ गिनती की ही दवाइयां फायदेमंद साबित हुई है। इनका उपयोग आपको चिकित्सक की सलाह से ही करना है।

Naryana Health Ad

डॉक्टर मेनन ने बताया कि अगर आपको आशंका है या लक्षण है तो कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आते तक आप अपने को पॉजिटिव मानकर ही चलिए। इसके लिए आप अपने आप को आइसोलेट रखें, अपने परिवार को संक्रमित होने से बचाइए, जब तक की आप की जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती है। आपसे जितने लोगों का संपर्क हुआ है, उन्हें भी यह टेस्ट कराने की सलाह दीजिए।
सिटी स्कैन कराने की दौड़ से बचना है
टेस्ट करने में अभी भ्रांति फैली हुई है । एच आर सी टी सी या सिटी स्कैन कराने की दौड़ लगी है ,इससे बचना है। उससे कोई बहुत ज्यादा ट्रीटमेंट में बदलाव नहीं होता है। डॉक्टर को जब भर्ती पेशेंट में यह टेस्ट की जरूरत हो , तो वे ये टेस्ट कराते हैं। टेस्ट स्वयं से कराने की जरूरत नहीं है। स्वस्थ व्यक्ति जिनको सर्दी, खांसी , बुखार है और जिनको लग रहा है कि उन्हें कोरोना हो गया है या हो सकता है तो उनको टेस्ट कराना है।
90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे हैं
टेस्ट के पॉजिटिव आने के बाद आपको होम आइसोलेशन में रहना है। अभी 90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन से स्वस्थ हो रहे हैं। आपको होम आइसोलेशन में अपना आक्सीजन सेचुरेशन 93 के ऊपर बनाए रखना है।
6 मिनट का वाकिंग टेस्ट करें
इसी तरह आपको 6 मिनट का वाकिंग टेस्ट करना है। 6 मिनट वॉकिंग ( पैदल घूमने ) करने के बाद अगर आपका आक्सीजन सैचुरेशन 4 प्रतिशत के भीतर कम हो रहा है तो आप सेफ है , सुरक्षित है। यह बदलाव अगर 4 प्रतिशत से ज्यादा है तो आपको डॉक्टर की सलाह से अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत है ।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.