www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कांग्रेस की उद्धव सरकार आज ध्वस्त करेगी कंगना का ऑफिस

क्या एक हिन्दू द्रोही राजनैतिक दल अपने पतन की कगार पर है?

Ad 1

Positive India;Mumbai:8 Sept 2020:
कभी एक स्व घोषित हिंदू हृदय सम्राट की शिव सेना हुआ करती थी, फिर वह सता लोभ में हिंदू द्रोही…. “शव” सेना बनी और अब वह इटली वाली भुरी काकी का पट्टा पहन एक “स्वान” सेना बन कर रह गई……

Gatiman Ad Inside News Ad

जो एक न्याय की लड़ाई लड़ रही अदद लड़की पर भौंक रही है…और उसे डराने के लिए काटने के लिए गुर्रा रही है…. एक हिन्दू द्रोही राजनैतिक दल अपने पतन की कगार पर है….

Naryana Health Ad

कल कंगना के ट्वीट से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार … उसके बंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी के अधिकारी लाव लश्कर के साथ पहोंच गए…..
एक एक माइक्रो एमएम बड़ी ही सूक्ष्मता कुशलता से नापा टटोला गया और फिर वह परिसर अवैधानिक बता कर आज दिनांक 8/9/2020 को ध्वस्त करने की नोटिस दे दी गई है….!!

(जब की बरसों से महानायक बिग बी और हकले खान के आवास नोटिस के बाद भी सुरक्षित हे…?)

आश्चर्य, एक अकेली लड़की को … देश की तीन तीन राष्ट्रीय पार्टियां…पूरी महाराष्ट्र सरकार… बंबई की पूरी बीएमसी… पूरी मुंबई पुलिस…..हरा नहीं पाए….?

तो अब उसे डराने धमकाने और प्रताड़ित करने के किस हिन स्तर पर आ गई है…?

किसी आयोग्य और बिना रीढ़ के व्यक्ति या दल पास सता आ जाए तो,….. वह ऐसी ही गिरी हुई कारवाही कर सकता है……. जो उद्धया थूकरे एमसी कर रहा है… रउता उसका बेड़ा गरक करवा के ही रहेगा…

अगर वास्तव मे कंगना का ऑफिस ध्वस्त क्षतिग्रस्त होता है बीएमसी के हाथो और पूरा बंबई इसको मूक दर्शक की भांति विवश हो देखता है तो… यह विषम करुनांतीका होगी…

बंबई और महाराष्ट्र आज भले ही जवाब नहीं दे पर कल को स्वान सेना एक एक वोट को तरसती नजर आएगी जो पहले ही हिंदू द्रोह कर सता में बैठी है…..

कंगना का यह ऑफिस परिसर ध्वस्त कर भुरी काकी की स्वान सेना अपने राजनीतिक अस्तित्व के ताबूत में अंतिम कील ठोक देगी….

पता नहीं इन लोगो को सलाहकार कहां से मिलते है ऐसे…? जेसे कोंग्रेस और स्वान सेना को मिले…?

कंगना को तो सिर्फ़ उसके ऑफिस इमारत को क्षति होगी… पर उस ऑफिस के मलबे से शव सेना कि कब्र ज़रूर बन जाएगी….यह तय हे…
महाराष्ट्र देख रहा है….और बहुत कुछ तय भी कर चुका है…!

जय महाराष्ट्र…..
जय शिव राया……

🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩

✍️सुरेश
साभार:सुरेश मिस्त्री-एफबी वाल(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.