कांग्रेस नेता अधीर रंजन हुए अधीर। नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह को घुसपैठिया बताया
अधीर रंजन पहले भी 370 के मुद्दे पर कांग्रेस की किरकिरी करा चुके हैं।
Positive India:New Delhi: कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने अपने विवादित बयान में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिए बता दिया है। अधीर रंजन के मुताबिक प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री गुजरात से दिल्ली में घुसपैठ कर चुके हैं।
सांसद तथा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन का यह बयान अमित शाह के एनआरसी पर दिए गए बयान पर आया है। अधीर रंजन पहले भी 370 के मुद्दे पर कांग्रेस की किरकिरी करा चुके हैं। ऐसा लगता है कि विवादित बयान देकर वे खबरों में बना रहना चाहते हैं ताकि उनकी सार्थकता कांग्रेस पार्टी में बनी रहे।
भारतीय लोकतंत्र की यह खूबी है कि कोई भी मेंबर पार्लियामेंट का चुनाव हिंदुस्तान के किसी भी कोने से लड़ सकता है। और अगर वहां से चुना जाएगा तो वह दिल्ली की पार्लियामेंट यानी लोकसभा व राज्यसभा में ही बैठेगा और फिर भारत का प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दिल्ली में ही बैठेंगे। इस तरह की बचकाना तथा विवादित बयान देना इसी ओर इंगित करता है कि यह बयान जानबूझ कर दिया गया। भारत का प्रधानमंत्री पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है ना कि किसी पार्टी विशेष का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घुसपैठिया बताना प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान है।
गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि एनआरसी में देश के सिटीजन का नाम होगा उसमें ऐसा नहीं होगा कि हिंदू है, मुसलमान है, सिख, ईसाई है, या कोई अन्य। फिर इसमें मुस्लिमों की बात कहां आती है? मुद्दे की बातों पर भी सांसद अधीर रंजन अधीर क्यों हो जाते हैं; यह सोचनीय है।