www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बधाई: फ़िका पड़ता COUPLE CHALLANGE उन्माद !

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Suresh Mistry:
कुछ समझदार विवेकशील विचारक जागरूक मित्र जागृत रहकर सक्रिय रहे, सतत लिखते रहे और धीरे धीरे ही सही पर उनकी मेहनत रंग लाई है….#…Couple..challange वाला हुतियापे भरी भेड़ चाल की रफ्तार में कमी आने लगी है ….

सभी विवेकशील जागरूक मित्रो को अभिनंदन…और जो इसे #challanging ट्रेंड सैटिंग के खतरे वाली आशंकाएं भांप कर सावधान हो गए आज और भविष्य के लिए उन तमाम मित्रों को शुभकामना सह बधाई…

आप उस घुटन को अनुभव नहीं कर सकते जब आपकी आशंका आपको किसी छिपे सत्य की प्रतीति कराती है या पूर्वाभास देती है किसी संभावित खतरे का…

पर उस समय कोई आपकी आवाज़ सुनने को तैयार नहीं होता और आप अलग थलग हास्य के पात्र कर दिए जाने लगते है…?

ऐसा नहीं है कि सच को समझ ने वाले उस समय सिर्फ़ आप अकेले ही होते है, जी नहीं अन्य भी बहुत विवेकी जन होते हो बस सही समय में आपके साथ को तत्पर रहते है तो उनके साथ तक आपको प्रथम प्रयास जारी रखना होता है…

आज सायबर क्राइम के खतरे किसी एक ट्रेंड सैटिंग से एक बड़ी मात्रा में एक विशाल संख्या का डाटा महज एक #…. से ही प्राप्त कर कल को उन आंकड़ों और डाटा से क्या गुल खिलाएंगे सोचने की जरूरत है और समझने की भी….

गुजरात में तो इस #couplechallange में अपलोड हुए पिक में से कई दंपति पिक के साथ मोर्फिग के कारीगरों ने कुत्सित कारीगरी की जिसकी पुलिस रिपोर्ट भी हुई है…और गुजरात पुलिस मे इस संदर्भ में एडवाइजरी भी जारी की…जागरूक आईटी एक्सपर्ट्स ने इसके खतरे भी चेताए…

आशा है कि आगे भविष्य में सोशल मीडिया पर जागरूक मित्रगण सजगता ऐसे मुदो पर बनाए रखेंगे….

एक विशेष बात…

इस चैलेंज के तहत विरोध सिर्फ़ डाटा जमाखोरों और ट्रेंड सेटर्स की मानसिकता और उसके संभावित खतरे भरे उपयोग की वजहों के लेकर शंका से हुए थे…

किसी भी मित्र का अपने सपरिवार पिक डालने या अपने जीवन साथी के साथ की सार्वजनिक तस्वीर अपलोड करने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं रही…इस सब पर बेकार के टीका टिप्पणी करनेवाले भी शायद पूरी तरह मामले कि गंभीरता को समझे नहीं और बस…. “पर्दे में रखो वाली” दकियानूसी चलने लगी..जिसका जागरूक मित्रो ने भी विरोध किया…

कृपया सज्जन मित्र इस भेद को समझे और जो सजगता और सावधानी सोशल मीडिया के उपयोग में हमे बरतनी चाहिए उसके उपर ध्यान रखे बस…

बाकी फालतू और ओछे विवाद खड़े करने वालों से बहस का कोई फायदा कभी नहीं सिवाय समय और शक्ति के व्यय है…

याद रखिए डाटा फ़्री है, हमारा समय और शक्ति नहीं….उसे रचनात्मकता में लगाए…समाज देश धर्म हित में…बजाय एक दूसरे के छिलके उतारने में…

पोस्ट के सदर्भ में हर विवेकशील सभ्य भाषा की टिप्पणी का स्वागत है भले ही कितनी ही असहमति वाली ही क्यों ना हो..

बस अभद्र भाषा और कुतर्क से भरी टिप्पणी को संबोधित किया नहीं जाएगा सीधा ब्लॉक होंगे

(कृपया आपसी सम्मान बनाए रखे…वैचारिक भिन्नता हमे शत्रु नहीं बना देती)

इतना दीर्घ आलेख पढ़ने के लिए धन्यवाद्, कृपया एक सहमत/असहमत टिप्पणी अवश्य जोड़े

सादर🙏 जय हिन्द…🇮🇳

साभार:✍️सुरेश-एफबी

Leave A Reply

Your email address will not be published.