www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आयुक्त तायल ने पीलिया की रोकथाम के लिए दिए निर्देश

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur: कलेक्टर डाॅ. एस. भारती दासन के निर्देश पर नगरीय क्षेत्र में जल जनित बीमारियों से रोकथाम के लिए जिला एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रकोष्ठ नगर निगम के साथ मिलकर सघन स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन शुरू कर रहे है। इसके लिए उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जहां वर्ष 2014 के पश्चात पीलिया, डेंगू व अन्य जल जनित बीमारियों की शिकायत स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम को मिली थी। रायपुर स्मार्ट सिटी व नगर निगम सभी जोन में स्वास्थ्य जागरुकता शिविरों का आयोजन भी करेगा, जिससे लोगों को इन बीमारियों से बचाव के संबंध में समय रहते अवगत कराया जा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.आर. सोनवानी के निर्देश पर कुशालपुर वार्ड के तुलसी नगर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर संचालित किया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व इस क्षेत्र में पीलिया के मरीज पाए गए थे, जिसके बाद से नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम व महामारी नियंत्रण प्रकोष्ठ तत्काल सक्रिय होकर इस क्षेत्र को अपनी निगरानी में लिया था। इस क्षेत्र में पीलिया के नये मरीज चिन्हांकित नही हुए है, फिर भी स्वास्थ्य व नगर निगम अमला सतर्क है और अभी आगे भी स्वास्थ्य शिविर सतत् रुप से संचालित होंगे।
इस संबंध में महामारी नियंत्रण प्रकोष्ठ के डाॅ. नितिश परगनिहा ने बताया है कि नगरीय क्षेत्र में जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमला व नगर निगम मिलकर काम कर रहे है। तुलसी नगर क्षेत्र जहां पीलिया के मरीज पाए गए थे, वहां शिविर का संचालन एहतियात के तौर पर आगे भी संचालित होगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर डाॅ. भारती दासन व सी.एम.एच.ओ. डाॅ. सोनवानी के निर्देश पर उन सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे जहां 2014 के बाद जल जनित बीमारी से प्रभावित मरीज मिलें थे।
नगर निगम व स्मार्ट सिटी भी नगरीय क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रमों व स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करेगा। इसके लिए नगर की सामाजिक व स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ प्रतिष्ठित अस्पताल के चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग काॅलेज की छात्राएं अपनी सेवाएं देंगी। आयुक्त शिव अनंत तायल ने सभी जोन कमिश्नर व स्वास्थ्य अमले को क्लोरीन टेबलेट बांटने व नाले व मोहल्ले की नालियों की सफाई व दवा का छिड़काव के निर्देश भी दिए है। उन्होंने पुरानी पाइपों का नियमित परीक्षण कर लीकेज़ की दशा में तत्काल बदलने के लिए भी निगम अधिकारियों से कहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.