www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आयुक्त तायल ने अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था न होने पर लगा जुर्माना

Ad 1

Positive India:रायपुर। आयुक्त शिव अनंत तायल के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने रायपुर शहर के सभी 08 जोन में कोचिंग केन्द्रों एवं अन्य भवनों का निरीक्षण कर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अंतर्गत सभी 08 जोन के 28 स्थानों का निगम के विशेष दस्ते ने जांच पड़ताल की इनमें से 7 जगहों पर अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाये जाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जांच दल ने इस संस्थाओं के संचालकों से कुल 43 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूला तथा संचालकों को नियमानुसार अग्निशमन हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया ।
ज्ञात हो कि कोचिंग सेंटर व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की सघन जांच कर नगर निगम की टीम अग्निशमन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई है, इसके तहत विगत माह से जांच दल शैक्षणिक संस्थाओं का निरीक्षण कर कार्यवाही कर रहा है। आयुक्त तायल के निर्देश पर सभी जोन कमिश्नर के नेतृत्व में जांच दल ने आज भी कार्यवाही की है। सभी जोन में इस कार्यवाही के तहत 28 संस्थानों की जांच की गई, जिनमें से 21 संस्थानों में अग्निशमन सुरक्षा समुचित पायी गई।
विद्यार्थियों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने पर जोन 6 के अंतर्गत वल्लभ नगर एवं पचपेड़ी नाका में संचालित कोचिंग सेंटर पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जोन 8 के अंतर्गत एक संस्थान पर 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह जोन 5 के तहत समता कालोनी व आमापारा के दो सेंटर पर 25 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया। जोन 3 के अंतर्गत 2 संस्थानों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.