कमिश्नर तायल का निर्देश:बारिश से पहले होगी सभी नालों की पूरी सफाई
सुचारू जल निकासी के लिये नालों की सफाई का कार्य ज़ोरों पर।
Positive India:रायपुर। बारिश में जलभराव की स्थिति को रोकने के लिये नगर निगम द्वारा नालों की सफाई का सघन अभियान जारी है। आज जोन क्रमांक 2 के मोवा क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप बहने वाले बड़े नाले के साथ ही अन्य नालियों की सघन सफाई आज मैदानी अमले ने की है। कमिश्नर शिव अनंत तायल के निर्देश पर बारिश से पूर्व जलभराव को रोकने सभी नालों की सफाई व्यापक स्तर पर की जा रही है।
इस संबंध में जोन क्रमांक 2 के कमिश्नर संतोष पांडेय से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के मैदानी अमले ने मोवा के प्रेमनगर क्षेत्र के बड़े नाले की सफाई पोकलेन मशीन लगाकर आज की गई है।इसी तरह कृषि उपज मंडी के समीप बनी पानी टंकी के आसपास सफाई की आवश्यकता क्षेत्रवासियों ने बतायी थी। नगर निगम अमले ने आज इस शिकायत पर भी कार्रवाई करते हुए टंकी के आसपास की सफाई दुरूस्त की है ।इसके अलावा विभिन्न वार्ड के छोटे नालियों की सफाई कर चूने व दवा का छिड़काव भी किया गया।
इसी तरह ज़ोन क्रमांक 5 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 67 के नालों एवं वार्ड क्रमांक 36 में मौदहापारा कल्लू नाले की सफाई की गई। ज़ोन क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 के गंगाविहार, ज़ोन क्रमांक 3 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 31 के नालियों की सफाई भी निगम की है। इन क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों के साथ सेंट्रल और ज़ोन गैंग को भी नाले की सफाई हेतु लगाया गया ।
ज्ञातव्य है कि निगम कमिश्नर तायल इस पूरे काम की प्रतिदिन मानिटरिंग कर स्वयं सुनिश्चित कर रहे हैं कि नालों की सफाई का कार्य निर्बाध चलता रहे और बारिश से पूर्व इस काम को पूरा किया जा सके। उनके निर्देश पर संबंधित ज़ोन के कमिश्नर्स व स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं मौके पर रहकर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर सभी प्रबंध सुनिश्चित कर रहे हैं।