कमिश्नर शिव अनंत तायल ने जल आपूर्ति व्यवस्था के दिए निर्देश
पोटा ओव्हर हेड टैंक से आपूर्ति की जाने वाली पानी की मात्रा बढ़ाए
Positive India:रायपुर। नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने आसन्न ग्रीष्म ऋतु के दौरान पेयजल आपूर्ति की निरंतरता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश सभी जोन कमिश्नर को दिए है। जोन क्र. 8 के वार्ड नं. 18 एवं 19 में पेयजल आपूर्ति के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तृत जानकारी भी जोन अधिकारियों से उन्होंने ली है। इस क्षेत्र में जल आपूर्ति हेतु रामनगर में 35 लाख लीटर क्षमता की पृथक पानी टंकी निर्मित की गई है , जहां राइजिंग पाईप लाईन बिछाने का कार्य अभी प्रगति पर है
नगर निगम आयुक्त शिव अनंत तायल ने बताया है कि वार्ड नं. 8 के अंतर्गत कर्मा चौक व गोपाल नगर में 2 नये बोर खनन की मांग क्षेत्रवासियों से प्राप्त हुई है। यह मांग पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से अग्रेषित कर बोर खनन की अनुमति का अनुरोध नगर निगम द्वारा किया गया है। अनुमति उपरांत खनन की कार्यवाही की जाएगी। उनके निर्देश पर राम नगर, लक्ष्मण नगर, गोपाल नगर जैसे क्षेत्रों में जल आपूर्ति हेतु 02 विभागीय व 01 किराए के टैंकर भी लगाए गए है। जानकारी के मुताबिक संबंधित वार्ड के पार्षदों के मांग व जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए अन्य वार्ड में भी टैंकर के माध्यम से नगर पालिक निगम द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। इसके अंतर्गत वार्ड 4 एवं वार्ड 5 के 10 स्थानों पर, वार्ड 8, 9 एवं 10 में 9 स्थलों पर नगर निगम की जोन क्रमांक-1 द्वारा जलापूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जा रही है।
जोन अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई है कि इस क्षेत्र में जल आपूर्ति पोटा ओव्हर हेड टैंक से की जाती है। आयुक्त तायल ने अधिकारियों से आपूर्ति की जा रही पानी की मात्रा बढ़ाने के निर्देश जोन को दिए हैं। इस निर्देश के परिपालन हेतु जोन एक की टीम ने वाॅल्व जांचने की कार्यवाही भी शुरु कर दी है। शिव अनंत तायल ने जरुरत पड़ने पर किराए के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी जोन अधिकारियों को दिए है।
जोन कमिश्नरों से उन्होेंने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या न रहें, इसके लिए मशीनरी सहित सभी समस्याओं की सतत् माॅनीटरिंग करें एवं आवश्यकता अनुरुप आवश्यक प्रबंध तत्काल सुनिश्चित करें।