कमिश्नर सुरेंद्र ने मतदाता जागरूकता बाईक रैली को दिखाई हरी झण्डी : ’18 अप्रैल को स्वीप नेकी मतदान जागरूकता कार्यक्रम
बाईक रैली में शामिल लोक सेवक अपने घर से लाएंगे गिफ्ट और देंगे नेकी की दीवार में.
Positive India: Raipur
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन आयोजित होने वाले लोकसेवकों की बाईक रैली को आज कमिश्नर श्री जी.आर.चुरेंद्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बाईक रैली का नेतृत्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह ने किया। रैली में शामिल सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी घड़ी चौक, मोतीबाग, कालीबाड़ी, सप्रे स्कूल होते हुए बूढ़ा तालाब उद्यान में समाप्त हुई। सुबह भ्रमण में निकले नागरिकों को मतदान शपथ दिलाई गई।
इस बाईक रैली में शामिल लोक सेवक 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे अनुपम उद्यान स्थित नेकी की दीवार जाएंगे और वहां सभी अपनी ओर से नेकी का मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत खुद के घरों से लाए खेल सामग्री, कपड़े व अन्य जरूरी सामान भेंट कर 23 अप्रैल को मतदान करने के लिए शपथ दिलाएंगे।