कलेक्टर ने तीन दिनों के भीतर सभी स्कूलों में प्लास्टिक बिछाकर विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए
जिले के 89 स्कूलों की छतों की होगी पक्की मरम्मत, राशि जनपदों को जारी
पाज़ीटिव इंडिया :कवर्धा ;10अगस्त 2019,
कबीरधाम जिले की ऐसे सभी स्कूलो में जहां अत्यधिक वर्षा की वजह से छतों से पानी टपक रहा है,चिन्हांकिन तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छतों को प्लास्टिक से ढकने का काम शुरू कर दिया गया है। इस व्यवस्था से सभी छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी और इससे अध्यापन कार्य बाधित नहीं होंगे। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने जिला शिक्षा अधिकारी को जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से पहले में चिन्हांकित मरम्मत योग्य सभी स्कूलों की छतों को तीन दिनों के भीतर ढकने और विद्यार्थियों को राहत पहुंचाने के दिए गए निर्देश पर अमल शुरू भी हो गया हैं। कलेक्टर श्री शरण ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश की मौसम को देखते हुए ऐसे सभी स्कूलों को जहां तेज बारिश की वजह से पानी टपक रहा है, ऐसे स्कूलों की छतों को वैकल्पिक व्यस्था के तहत प्लास्टिक से ढकने का काम करने के निर्देश दिए है। उन्होने यह भी बताया कि जिले के 89 विद्यालयों की छतों को पक्का मरम्मत कार्य करने के लिए संबंधित जनपद पंचायतों को कुल 39 लाख 34 हजार रूपए जिला पंचायत के माध्यम से राशि जारी कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 89 स्कूलों के छतों को मरम्मत कार्य के लिए चिन्हांकित किए गए हैं। बोड़ला जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि बोडला वनांचल क्षेत्र के 56 विद्यालयों के छतों को प्लास्टिक से ढकने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा 31 आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र तथा पंचायत भवन 17 को चिन्हांकित कर ऐसे भवनों को ढकने का काम संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जा रहा है। बारिश का मौसम समाप्त होते ही चिन्हांकित 89 स्कूलों की छतों को पक्का मरम्त करने काम शुरू किया जाएगा।