Positive India:Raipur: पॉजिटिव इंडिया, छत्तीसगढ़ कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ तथा छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में 8, 9, 10, 11, 12 नवंबर को पांच दिवसीय “राष्ट्रीय व्यापार एवं कृषि खाद्य मेले” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस “राष्ट्रीय व्यापार एवं कृषि खाद्य मेले” का ब्रोशर विधिवत लांच किया। पॉजिटिव इंडिया के पुरुषोत्तम मिश्रा,कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी , कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री प्रमोद जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता, ने मुख्यमंत्री आवास में माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी सहमति ली तथा ब्रोशर का विमोचन करवाया।
इस राष्ट्रीय व्यापार मेले में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञ, प्लांट एवं मशीनरी प्रदाय कर्ता, एग्रो एवं खाद्य, ऑटोमोबाइल, बिल्डर, कंज्यूमर प्रोडक्ट, सबमर्सिबल पंप, सौर ऊर्जा पंप, एग्रीकल्चर पाइप प्रोडक्ट, क्राफ्ट आइटम , फूड प्रोसेसिंग कंपनियां, मिल एवं मशीनरी, होटल एवं रेस्टोरेंट, बैंक एवं इंश्योरेंस, डेरी कंपनी, पैकेजिंग मैटेरियल्स, पेस्टिसाइड्स, फर्टिलाइजर्स, बायोफर्टिलाइजर्स, हैंडीक्राफ्ट्स, होम अप्लायंसेज, सिंचाई उपकरण एवं एग्रो प्रोसेसिंग कंपनियां भाग ले रही है।
राष्ट्रीय व्यापार एवं कृषि खाद्य मेला 8, 9, 10 11 12 नवंबर को बीटीआई ग्राउंड में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस राष्ट्रीय व्यापार एवं कृषि खाद्य मेले का उद्घाटन अपने कर कमलो द्वारा करेंगे।