![Horizontal Banner 1](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2023/02/True_D_Banner2_pages-to-jpg-0001-scaled.jpg)
मुख्यमंत्री बघेल का फरमान: छत्तीसगढ़ में मई महिने में सभी शनिवार और रविवार को रहेगा पूर्ण लाॅकडाउन
कोविड-19 से बचाव हेतु भूपेश बघेल का अहम निर्णय।
![laxmi narayan hospital 2025 ad](https://www.positiveindia.net.in/wp-content/uploads/2025/01/laxminarayan-hospital.jpg)
Positive India:Raipur;7 May 2020:
कोरोना(Corona) वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव को सहमति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(CM Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ में मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लाॅकडाउन का आदेश जारी कर दिया है ।
कोविड-19(COVID-19) से बचाव हेतु चालू मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लाॅकडाउन(Lockdown) में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है।
कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब पूरे मई महिने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा।