www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मुख्यमंत्री बघेल के प्रयासों को पलीता लगाता सहायक राजस्व अधिकारी

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur;27 Feb 2021:
मुख्यमंत्री बघेल के अच्छे प्रयासों को रायपुर नगर निगम जोन 9 का सहायक राजस्व अधिकारी पलीता लगा रहा है । इसे विडम्बना ही कहा जायेगा, क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोविड-19 से जूझते हुए छत्तीसगढ़ के इकोनोमी को रिकवर करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं; वहीं दूसरी तरफ अनुज्ञप्ति रिन्यूअल करने को लेकर सहायक राजस्व अधिकारी लोगों को चक्कर लगा रहा है। अभी 31 मार्च पूरा नहीं हुआ है उसके बावजूद मौखिक रूप से तथा डंके की चोट पर वह कह रहा है कि बिना 2021 का रसीद दिखाएं अनुज्ञप्ति रिन्यू नहीं की जाएगी। जब उसे पूछा गया कि इसकी कोई ऑर्डर की कॉपी दिखाइए, तो उनका कहना था कि मेरी जुबान ही ऑर्डर है। आपकी अनुज्ञप्ति रिन्यू नहीं की जाएगी।
सहायक राजस्व अधिकारी ने 2020 की राजस्व रसीद को पूरी तरह दरकिनार कर दिया, जबकि कायदे से 31 मार्च तक इसे जमा कराया जा सकता है। जब जोन कमिश्नर से मिलने की कोशिश की गई तो उनका कैबिन खाली था, वहां कोई नहीं मिला।
ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अफसर जो जोन-9 में बैठे हुए हैं वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अच्छे कामों को पीछे लेकर जाना चाहते हैं तथा जानबूझकर जनता को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। रायपुर के मेयर एजाज ढेबर की भरपूर कोशिश है कि वे रायपुर की शक्ल सूरत बदले, परंतु दूसरी तरफ उन्हीं के अंडर जोन में काम करने वाले राज्सव अधिकारी जनता को नाहक परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। कहीं इसके पीछे भूपेश बघेल सरकार को डिस्टेबलाइज करने की साजिश तो नहीं चल रही या यूं कहें एजाज ढेबर के किए जा रहे अच्छे कामों को डिस्क्रेडिट करने की चाल तो नहीं है? क्या इससे निजात मिल पाएगी? ये आने वाला समय बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.