सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2 जून को
परीक्षा के लिए सहायक कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इंस्पेक्टिंग ऑफीसर नियुक्त
पॉजिटिव इंडिया:
जबलपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती छवि भारद्वाज ने संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली की रविवार 2 जून को जबलपुर जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों में होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019 की सुगम व्यवस्था के लिए 30 सहायक कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इंस्पेक्टिंग निरीक्षण ऑफीसर तैनात किए हैं। इसके अलावा 8 रिजर्व दल सहायक कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इंस्पेक्टिंग ऑफीसर भी नियुक्त किए गए हैं।
परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों के पैकेट्स इत्यादि जिला कोषालय से प्राप्त करके सीधे निर्धारित केन्द्रों तक सुरक्षित पहुंचाने एवं परीक्षा केन्द्र में परीक्षा के सुगम संचालन के लिए सुपरवाइजर को सहयोग करने का दायित्व सहायक कोआर्डिनेटिंग सुपरवाइजर सह इंस्पेक्टिंग ऑफीसर का होगा।