चोरी का माल पचाने वाले साहूकारों पर खाकी क्यों हुई मेहरबान ?
क्षेत्र में चोरी की वारदात और पुलिस की बल्ले-बल्ले।
Positive India:Anispuri Goswami:
अंबागढ़ चौकी -अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के विभिन्न किसानों के खेत में स्थापित बोर से तांबा तार के लिए सर्विस वायर चुराने वाले शातिर चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इधर चोरी का माल पचाने वाले साहूकारों को अंबागढ़ चौकी पुलिस मोटी रकम लेकर क्लीन चिट दे दिया है जिसको लेकर शहर में खाखी के खिलाफ बेहद आक्रोश देखा जा रहा है।
पुलिस के बताए अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28 मई को प्रार्थी कोमल कुमार यदु निवासी ग्राम पांगरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके खेत में लगे मोटर पंप के केबल वायर लगभग 200 फीट तथा गांव के ही शंभू निषाद के शिवनाथ नदी में लगे मोटर पंप के लगभग 100 फीट केबल वायर इसी तरह भूपेंद्र कुमार यादव के मोटर पंप के लगभग 100 फिट केबल वायर कुल 400 फीट केबल वायर को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । प्रार्थियो के रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि मनीष कुमार सिवना निवासी वार्ड नंबर 15 हल्बापारा अंबागढ़ चौकी तांबे का तार बिक्री कर रहा है मनीष सिवना को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि 25 26 मई की दरमियानी रात अपने साथी मोहम्मद हारून खान, आबिद हुसैन, शेख कायनात एवं एकांश उर्फ चीकू कुंजाम के साथ शिवनाथ नदी किनारे लगे मोटर पंपो के केबल वायर को मिलकर काटते हुए चोरी करना प्रमाणित हुआ है इस पूरे प्रकरण में तीनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है वही चोरी के इस प्रकरण से जुड़े दो नाबालिग अपचारी बालकों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
विशेष:
1-चोरी का माल पचाने वाले साहूकारों को क्लीन चिट:-
मामले का खुलासा पुलिस आज कर रही है बताया गया कि इस प्रकरण में 3 दिन पहले ही चोर गिरोह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था इनसे विवेचना में पता चला कि नगर के दो साहूकारों के द्वारा बड़े पैमाने पर तांबा का तार खरीदा गया है चोर गिरोह के इस खुलासे के बाद रविवार रात को चोरी का माल खरीदने वाले साहूकारों को तलब किया गया घंटों थाने में बैठाने के बाद, दो बर्तन भंडार के सेठों से डील हुई और फिर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया।
2-तांबा के लिए किसानों के सर्विस वायर की चोरी:-चोर गिरोह के बारे में नगर वासियों ने बताया कि मोटरसाइकिल में घूम घूम कर लगातार किसानों के खेतों में स्थापित बोर के सर्विस वायर को काटकर आरोपियों द्वारा नगर के सुनसान जगह में वायर को जलाकर तांबा तार निकालतें थे और उक्त तांबा तार को बेचकर जो रुपए उन्हें मिलता था उसका वे लोग अपने नशे और जरूरतों को पूरा करते थे।
3-साहूकारों को छोड़ने को लेकर थाने में मचा अंतरकलाह:-
इस चोरी के रैकेट में तांबा तार खरीदने वाले दो नगर के व्यापारियों को बचाने को लेकर थाने में ही अंतरकलाह मचा हुआ है विवेचको के द्वारा व्यापारियों को जेल जाने से बचाने के लिए लंबा रकम लेने की चर्चा थाने से निकलकर नगर वासियों तक पहुंचा जहां से मामले को लेकर अब हल्ला मचा हुआ है।
4-चोरी का माल खरीदने वालों पर होती है धारा 411 की कार्रवाई:-
कानूनविदो के मुताबिक चोरी का सामग्री खरीदने वाले लोगों पर धारा 411 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है परंतु मामले में पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले दोनों व्यापारियों को क्लीन चिट दे दिया है ।
5-जवाब नहीं दे पा रही है पुलिस:-
मामले में पुलिस का पक्ष लेने लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु अंबागढ़ चौकी पुलिस मामले में अपना कोई भी पक्ष रखने को तैयार नहीं है।
-अंबागढ़ चौकी से एनीशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट-