www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चिटफंड कंपनी से रिफंड के लिए निगम तथा जोन में सेवा केंद्र की स्थापना

RMC Commissioner Tayal appoints trained computer staff for online submission of Chit Fund refund claims.

Ad 1

Positive India:रायपुर। चिटफंड(Chit Fund) कंपनी पी.ए.सी.एल. से रिफंड के लिए निवेशक नगर पालिक निगम मुख्यालय व सभी जोन कार्यालय में सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। सभी आवेदक जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं ,वे आगामी 31 जुलाई तक अपने रिफंड के लिए इन सेवा केंद्र में उपस्थित होकर ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं।
नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने बताया कि इस कार्य हेतु सेवा केंद्र में पृथक से प्रशिक्षित कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त कर दिए गए हैं। इन सेवा केंद्रों में निवेशक आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिफंड हेतु ऑनलाइन आवेदन करा सकेंगे। आवेदन हेतु निवेशक पी.ए.सी.एल. बाउचर और सर्टिफिकेट, पैन नंबर, कैंसिल किया हुआ चेक, आवेदक का फोटो, बैंक खाता पासबुक आवश्यक दस्तावेज के रूप में अवश्य साथ लेकर आएं। यह सेवा केंद्र नगर निगम मुख्यालय और सभी जोन कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे तक संचालित होगा।ज्ञात हो कि चिटफंड(Chit Fund) कंपनी पी.ए.सी.एल. रिफंड के लिए सेबी द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल से बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। रायपुर जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिससे कि निवेशक अपनी सुविधा अनुसार समीपस्थ सेवा केंद्र में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.