www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

चीन ने दी जबरदस्त चेतावनी अमेरिका को चार अतिरिक्त मीडिया संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: दिल्ली (बीजिंग) 24 जून2020

Gatiman Ad Inside News Ad

चीन के चार और मीडिया संस्थानों को अमेरिका द्वारा विदेशी मिशनों की सूची में डाले जाने के बाद चीन ने भी बदले की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता झाओ लिजियान के अनुसार यह ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी मीडिया के खुल्लमखुल्ला राजनीतिक दमन का उदाहरण है।
चीन की सरकार और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी से संबंध होने के कारण अमेरिका ने चीन के चार और संस्थानों को विदेशी मिशन की सूची में डाला दीया है।
झाओ ने अमेरिका से शीत युद्ध की मानसिकता और वैचारिक पूर्वाग्रह को खत्म करने का अनुरोध किया हैं।
इससे पहले फरवरी में अमेरिका ने चीन के पांच मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा था। इस तरह चीन के कुल नौ मीडिया संस्थानों को विदेशी मिशन की श्रेणी में रखा गया है। अमेरिका ने सोमवार को चाइना सेंट्रल टेलीविजन,चाइना न्यूज सर्विस,द पीपुल्स डेली और ग्लोबल टाइम्स’ को विदेशी मिशन की श्रेणी में डाला है।

Naryana Health Ad

Souce!:pti

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.