Positive India: मुख्य सचिव  अजय सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) में बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को बाढ़ की स्थिति पर नजर रखने और बाढ़ से प्रभावित लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के गांधी मैदान के पास आयुक्त भू-अभिलेख के पुराने कार्यालय भवन में राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष का दूरभाष नंबर 0771-2223471 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे चालू रखा जा रहा है।
मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी जिलों में जल जनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था करने और खाद्य विभाग के अधिकारियों को दूरस्थ और दुर्गम क्षेत्रों में खाद्य भंडारण की पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये है। श्री सिंह ने शुद्ध पेयजल की उपलब्धता निर्बाध रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे कर्मचारियों की तैनाती हो और सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने होमगार्ड के जवानों को जरूरी संसाधनों के साथ चिन्हित स्थानों में तैयार और अलर्ट रहने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन श्री एन.के. खाखा, सचिव खाद्य विभाग श्रीमती ऋचा शर्मा, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी. अन्बलगन, महानिदेशक होमगार्ड श्री गिरधारी नायक सहित स्वास्थ्य, जल संसाधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।