Positive India:Raipur:
जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल तथा जेसीआई रायपुर वामांजलि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया विषय पर हुई भाषण प्रतियोगिता ने एक साथ कई मुकाम हासिल किए । प्रतिभागियों के उत्साह के साथ साथ छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रचार प्रसार तो हुआ ही, साथ में इस लॉकडाउन का सार्थक उपयोग भी हुआ। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस भाषण प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने 2 से 2:30 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड किया। इन वीडियो का एक्सपर्ट की टीम द्वारा जज किया गया। वामा तथा वामांजलि के इस प्रोग्राम में निर्णायक की भूमिका में थे जेसीआई सिनेटर राजेश अग्रवाल।
छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया जेसी डॉक्टर अनन्या मिश्रा ने।
सेकंड प्राइज मिला जेसी वर्षा मेहर को। वहीं तीसरा स्थान प्राप्त किया जेसी संध्या गुप्ता ने।
सांत्वना पुरस्कार मिला जेसी निष्ठा चतुर्वेदी को।
विनर्स के अलावा बेस्ट ड्रेस अप अवार्ड की विनर रही जेसी अंजना शर्मा, तो रनर अप रही जेसी सुनीता अग्रवाल। बेस्ट पार्टिसिपेशन अवॉर्ड विनर रही जेसी सीनू नायक। स्पेशल पार्टिसिपेशन अवार्ड मिला जेसी शीतल उपाध्याय को। इसके अतिरिक्त मोटिवेशन अवार्ड मिला जेसी रूपाली दुबे तथा जेसी लीना वाढेर को। थैंक्स अवार्ड मिला जेसी लीना साहू को तथा जेसी सदफ खान को।
इन अवार्ड के अलावा प्रतिभागियों को बेस्ट पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट दिए गए, जिन्हें प्राप्त किया जेसी शीलू शर्मा ने, जेसी श्वेता साहू ने, जेसी नम्रता श्रीवास्तव तथा जैसी संगीता ने।