आयातित प्रत्याशियों को राज्यसभा में भेज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान पर किया आघात
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच कांग्रेस के खिलाफ उतरा मैदान में ।
Positive India:Durg:
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में खाली हुए 2 स्थानों के लिये होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने यूपी के राजीव शुक्ला और बिहार के रंजीत को अपना प्रत्याशी बनाया है इसे छत्तीसगढ़ियों का अपमान बताते हुए छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज कांग्रेस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
मंच के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि माता कौशल्या के मायके और राम के ननिहाल छ्तीसगढ़ में राज्यसभा में प्रतिनिधि बनाकर भेजने के लिये एक भी योग्य प्रत्याशी नहीं मिला जो यूपी और बिहार से प्रत्याशी आयातित कर रहे है, उन्होंने कांग्रेस के इस निर्णय को गुरू घासीदास, शहीद वीरनारायण सिंह और शहीद गुंडाधुर की कुर्बानियों का अपमान और छत्तीसगढ़ियों के स्वाभिमान पर आघात निरूपित करते हुए कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा,
मंच के प्रदेश महासचिव पूरन साहू ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ियों से विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रवाद के आड़ में छत्तीसगढ़ियों के अधिकार और हितों पर कुठाराघात को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,
कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन में अरूण साहू, अशोक साहू, ढालेश साहू, कल्याण ठाकुर, मंगलूराम बघेल, भगतराम, वेदनाथ हिरवानी, कुंवरसिंह, भारत भूषण साहू, नेमचंद, शांतकुमार, भरत साहू, धीरज टंडन, मिलऊराम, बालाराम साहू आदि शामिल थे ।