छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक ही दिन में कोविड-19 के 3953 मरीज स्वस्थ
कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या से ज्यादा
पॉजिटिव इंडिया:रायपुर.15 सितम्बर 2020.
प्रदेश में 13 सितम्बर को एक ही दिन में 3953 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। विभिन्न कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे 1015 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 13 सितम्बर को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहे 2938 मरीज भी आइसोलेशन अवधि पूरी कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मरीजों की संख्या से ज्यादा हो गई है। प्रदेश में अब कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 931 पहुंच गई है, जबकि वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 31 हजार 305 है। प्रदेश में अब तक स्वस्थ हुए 28 हजार 195 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स में अपना इलाज कराया है। वहीं 3736 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ लिया है।
प्रदेश में अब तक दुर्ग जिले के 2853, राजनांदगांव के 2423, बालोद के 504, बेमेतरा के 468, कबीरधाम के 384, रायपुर के दस हजार 587, धमतरी के 405, बलौदाबाजार-भाटापारा के 1002, महासमुंद के 523, गरियाबंद के 459, बिलासपुर के 1545, रायगढ़ के 1928, कोरबा के 951, जांजगीर-चांपा के 1199, मुंगेली के 316, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के 36, सरगुजा के 794, कोरिया के 401, सूरजपुर के 367, बलरामपुर-रामानुजगंज के 344, जशपुर के 480, बस्तर के 863, कोंडागांव के 364, दंतेवाड़ा के 347, सुकमा के 570, कांकेर के 623, नारायणपुर के 625 और बीजापुर के 521 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।