Positive India Raipur 5 April 2021
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5250 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,69,046 हो गई है।
राज्य में रविवार को 42 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। राज्य में संक्रमण से 36 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आज संक्रमण के 5250 मामले सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 1213, दुर्ग से 995, राजनांदगांव से 425, बालोद से 110, बेमेतरा से 487, कबीरधाम से 106, धमतरी से 131, बलौदाबाजार से 147, महासमुंद से 237, गरियाबंद से 40, बिलासपुर से 291, रायगढ़ से 118, कोरबा से 189, जांजगीर चांपा से 46, मुंगेली से 33, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 22, सरगुजा से 182, कोरिया से 38, सूरजपुर से 64, बलरामपुर से 32, जशपुर से 133, बस्तर से 92, कोंडागांव से 41, दंतेवाड़ा से 22, सुकमा से एक, कांकेर से 43, नारायणपुर से छह, बीजापुर से पांच तथा अन्य राज्य से एक मामला है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,69,046 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 3,26,277 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, 38,450 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में 4319 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 71,904 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 953 लोगों की मौत हुई है।