

पॉजिटिव इंडिया :रायपुर;
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 23 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,04,820 हो गई है।
राज्य में इस अवधि में 12 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई, वहीं 16 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 23 नए मामले आए। इनमें रायपुर जिले से पांच, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से तीन, बलौदाबाजार से दो, बिलासपुर से दो, रायगढ़ से एक, कोरबा से एक, जांजगीर-चांपा से दो, कोरिया से एक, जशपुर से दो, कांकेर से दो और अन्य राज्य से संबंधित एक मामला है।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,820 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,90,871 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में 391 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक महामारी से 13,558 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में अब तक सबसे अधिक 1,57,899 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है और वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।