

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के उड़तामल्ला गांव के जंगल में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत 13 जून को पामेड़ थाना से जिला बल और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल ने उड़तामल्ला गांव के जंगल से चार नक्सलियों समैया सवलम (20), बामन कोवासी (26), पोड़ियाम किस्टैया (27) और माड़वी रामा (22) को गिरफ्तार किया। उसी दिन नैमेड़ थाना क्षेत्र में बेरूदी नदी के करीब पुलिस दल ने नक्सली आयतु लेकाम (30) को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार नक्सलियों के खिलाफ 2019 के फरवरी और मार्च में पुलिस दल पर हमला करने और बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना में शामिल होने का आरोप है। वहीं आयतु लेकाम के खिलाफ इस साल 12 अप्रैल को मिनगाचल स्थित वाटर प्लांट में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल होने का आरोप है।