

Positive India Delhi 11 April 2021
छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 14,098 नए मामले आए। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 4,32,776 हो गई है।
राज्य में शनिवार को 65 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 4603 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया है। कोरोना वायरस से संक्रमित 123 और मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 97 लोगों की तथा पिछले दिनों 26 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के 14,098 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 3797, दुर्ग से 2272, राजनांदगांव से 978 मामले आए। बालोद से 385, बेमेतरा से 381, कबीरधाम से 538, धमतरी से 384, बलौदाबाजार से 717 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 4,32,776 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 3,42,139 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 85,860 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से अब तक कुल 4777 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 88,478 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1155 लोगों की मौत हुई है।Source:PTI