www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 217 नए मामले

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India : Raipur;
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 10,00,763 हो गई है।
राज्य में बृहस्पतिवार को 44 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 315 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है। राज्य में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 217 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 11, दुर्ग से नौ, बालोद से दो, कबीरधाम से पांच, धमतरी से चार, बलौदाबाजार से 21, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से 15, रायगढ़ से 12, कोरबा से तीन, जांजगीर चांपा से 38, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से चार, सरगुजा से चार, कोरिया से नौ, सूरजपुर से चार, जशपुर से 13, बस्तर से 15, कोंडागांव से पांच, दंतेवाड़ा से सात, सुकमा से 12, कांकेर से आठ, नारायणपुर से तीन और बीजापुर से नौ मामले हैं।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,00,763 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 9,84,015 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 3,241 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,507 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,589 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3136 लोगों की मौत हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.