www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अर्नब को किसी आतंकवादी की तरह गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन ने कड़ी निंदा की

उद्धव सरकार द्वारा अर्नब को द्वेष भावना के तहत अचानक गिरफ्तार किया गया।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ishwar Dubey:
पत्रकार अर्नब गोस्वामी को किसी आतंकवादी की तरह गिरफ्तारी की घटना पर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर दुबे ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार किसी मामले में दोषी भी है तो उसे पहले पूछताछ के लिए पुलिस बुलाती है। दो साल पहले के मामले में गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि उद्धव सरकार द्वारा अर्नब को द्वेष भावना के तहत अचानक गिरफ्तार किया गया है।

एक आतंकवादी की तरह अर्नब(Arnab) के साथ मारपीट एवं घटिया व्यवहार निःसंदेह निंदनीय है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार एक ओर जहां पाल घर हत्या कांड(Palghar Lynching) और सुशांतसिह राजपूत(Sushant Singh Rajput)मामले में जिस प्रकार की लिपापोती कर लिया गया। चाहे वो कंगना राणावत के घर पर बुलडोजर चलाने का मामला हो या अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी(Arrest of Arnab Goswami) का हो, महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही निंदनीय है।

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान में मौलिक अधिकार है और जो सच बोलेगा उसका दमन करना लोकतंत्र के लिए घातक संकेत है।

लेखक: ईश्वर दुबे, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.