www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ ने अबतक खरीदा 49 लाख मीट्रिक टन धान

Ad 1

Positive India:Raipur:छत्तीसगढ़ ने अबतक 49 लाख मीट्रिक टन धान खरीद लिया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में प्रदेश के किसानों से 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 49 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।

Gatiman Ad Inside News Ad

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के बस्तर जिले में 71 हजार 29 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले में 24 हजार 772 मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में 5 हजार 443 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में एक लाख 55 हजार 978 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 73 हजार 403 मीट्रिक टन, नारायणपुर में 10 हजार 117 मीट्रिक टन, सुकमा में 19 हजार 369 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में तीन लाख 4 हजार 527 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में 5 लाख 35 हजार 790 मीट्रिक टन, कोरबा में 45 हजार 335 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 75 हजार 403 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में दो लाख 58 हजार 491 मीट्रिक टन, बालोद में तीन लाख 29 हजार 652 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में दो लाख 82 हजार 732 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में दो लाख 45 हजार 207 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।

Naryana Health Ad

कबीरधाम जिले में एक लाख 56 हजार 640 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है। राजनांदगांव जिले में तीन लाख 58 हजार 106 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार में तीन लाख 74 हजार 419 मीट्रिक टन, धमतरी में दो लाख 52 हजार 118 मीट्रिक टन, गरियाबंद में एक लाख 88 हजार 47 मीट्रिक टन, महासमुन्द में 04 लाख 10 हजार 250 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में तीन लाख 46 हजार 153 मीट्रिक टन, बलरामपुर में 52 हजार 969 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 36 हजार 499 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 40 हजार 459 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 74 हजार 389 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 64 हजार 885 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.