

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर;
उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ रायपुर बंद का छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने विहिप और बजरंग दल को आज दोपहर 2 बजे तक के लिए समर्थन दिया है। इस संदर्भ में आपातकालीन बैठक शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित की गई थी। उदयपुर में हुई टेलर की हत्या को मध्यनजर रखते हुए भारत बंद का फैसला चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिल कर आपातकालीन बैठक में लिया गया। सभी व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि समाज में ऐसी स्थिति निंदनीय है इसको किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करना चाहिए और इसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। रायपुर बंद से दूध, सब्जी, फल, होटल, स्कूल, कॉलेज, पेट्रोल पंप और दवाई दुकानों जैसी जरूरी चीजों को बाहर रखा गया है।