www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन महेंद्र सिंह छाबड़ा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया:रायपुर, 29 मार्च 2022
राजधानी रायपुर स्थित जैनम मानस भवन में आयोजित 23 वीं सब जूनियर राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता बालक वर्ग में ओवरआल का खिताब हरियाणा और बालिका वर्ग का खिताब कर्नाटक ने जीता। प्रतियोगिता के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन श्री महेंद्र सिंह छाबड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा ने की। विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सदस्य श्री विनोद तिवारी शामिल हुए।
प्रतियोगिता के फाइनल इवेंट के बालिका वर्ग में विजेता मणिपुर, उपविजेता महाराष्ट्र, तीसरा स्थान तमिलनाडू एवं हरियाणा रहा। इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता हरियाणा, उपविजेता मणिपुर और पंजाब एवं महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता के सेबर इवेंट के बालक वर्ग में विजेता तमिलनाडू, उपविजेता दिल्ली और तीसरा स्थान पंजाब एवं हरियाणा को गया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता दिल्ली, उपविजेता हरियाणा और तीसरा स्थान पंजाब एवं मणिपुर को मिला। सबजूनियर फेंसिंग प्रतियोगिता के एपी इवेंट के बालिका वर्ग में विजेता कर्नाटक, उपविजेता महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर तमिलनाडू एवं हरियाणा रहा। इसी प्रकार बालक वर्ग में विजेता हरियाणा, उपविजेता मणिपुर और महाराष्ट्र एवं जम्मू-कश्मीर को तीसरा स्थान मिला। इस चौंपियनशिप के बालक वर्ग में ओवरऑल टॉप फाइव हरियाणा प्रथम स्थान, मणिपुर द्वितीय, तमिलनाडु तृतीय, पंजाब चतुर्थ और दिल्ली पांचवें स्थान पर रहा। इसी तरह बालिक वर्ग ओवरऑल टॉप फाइव में कर्नाटका प्रथम, मणिपुर द्वितीय, हरियाणा तृतीय, महाराष्ट्र चतुर्थ और तमिलनाडू पांचवें स्थान पर रहा।
पुरस्कार एवं समापन समारोह में भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष श्री बशीर अहमद खान, उपाध्यक्ष श्री अजीत पटेल, श्रीमती सानम दीप कौर चड्डा, चेयरमेन जेनेसिस स्कूल नोएडा, उपाध्यक्ष श्री दाऊद खान, ओड़िसा फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री देवेन्द्र साहू, छत्तीसगढ़ थ्रोबाल संघ के महासचिव श्री रमन साहनी, श्री तरुण मांझी, छत्तीसगढ़ जुडो संघ के महासचिव श्री अरुण द्विवेदी, आंध्रप्रदेश फेंसिंग संघ के अध्यक्ष श्री एन. नागेश्वर राव, छत्तीगसढ़ ताईक्वांडो संघ के महासचिव श रामपुरी गोस्वामी, गुजरात फेंसिंग संघ के महासचिव श्री भरत सिंह ठाकुर, दिल्ली फेंसिंग संघ के महासचिव श्री हरप्रीत सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.