Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शेखर सोनी ने हिंदी छत्तीसगढ़ी एल्बम के लिए अपना एक नया चैनल फेम फैक्ट्री प्रोडक्शन लांच कर दिया है।
वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में भगवान राम जी के दरबार में एल्बम के निर्माता अंबिकापुर निवासी , प्रसिद्ध समाज सेवी आर टी आई एक्टिविस्ट व एडवोकेट श्री दिनेश कुमार सोनी के कर कमलों से एल्बम का पोस्टर जारी किया गया साथ ही चैनल की औपचारिक लांचिंग की गई।
इस अवसर पर फेम फैक्ट्री की टीम के कलाकार , कैमरा मेन संजय महतो व एक्टर शेखर सोनी मौजूद थे।
इस यू ट्यूब चैनल पर दर्शकों को शेखर सोनी द्वारा रचित हिंदी छत्तीसगढ़ी एल्बम सांग, वेबसीरीज,व शार्ट फिल्में देखने मिलेंगी। छत्तीसगढ़ के मनोरंजन प्रेमी सभी दर्शकों का स्वागत करते हुए शेखर सोनी ने कहा है कि वे इस चैनल में नये कलाकारों को भरपूर अवसर देंगे।