चंद्रकांता फेम क्रूर सिंह उर्फ अखिलेंद्र मिश्रा ने यंग आर्म्स मेंबर के साथ किया संवाद
बॉलीवुड के विख्यात खलनायक क्रूर सिंह उर्फ अखिलेंद्र मिश्रा ने यंग आर्म्स फाउंडेशन के मेंबर के साथ एक बेहतरीन संवाद किया। संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे एक बैक स्टेज आर्टिस्ट के नाते उन्होंने कुर्सियां लगाई, लोगों को चाय सर्व की, झाड़ू लगाया; तब कहीं जाकर उनकी कला लोगो के सामने आई तथा वे एक्टिंग करने लगे।
दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक चंद्रकांता में अखिलेंद्र मिश्रा ने क्रूर सिंह का किरदार निभाया था। बेहद खतरनाक खलनायक था क्रूर सिंह जो हर बात में यक्कू यक्कू करता था। यक्कू मतलब खलनायक के दिमाग में खुराफात चालू।
अखिलेंद्र मिश्रा ने धार्मिक धारावाहिक में मामा कंस तथा रावण की भूमिका कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। हिंदुस्तान की बेहतरीन ‘लगान’ जैसी फिल्म में कार्य कर अपनी एक्टिंग शैली का लोहा मनवाया।
अखिलेंद्र मिश्रा एक ऐसे कैरेक्टर हैं जिन्होंने विलन बनकर भी सबके दिल जीत लिए। एक नोटेड राइटर, थिएटर आर्टिस्ट, कलाकार, खलनायक , कवि सबका समावेश है अखिलेषेंद्र मिश्रा ।
टीम यंग आर्म्स फाउंडेशन में पुरुषोत्तम मिश्रा, को चेयर प्रसाद मेहर ,जतिन ठक्कर,जतिन झारिया, मिसेज झारिया, अविनाश खेतपाल, डॉक्टर रिंकु जैन, कौशल विश्वकर्मा, नीरज टोप्पो ,लिलेश गोठी , लक्ष्य चौरे, तथा अन्य मेंबर उपस्थित थे।
अन्य गणमान्य व्यक्ति डॉक्टर सत्यजीत साहू- डायबिटोलॉजिस्ट ,डॉक्टर वर्षा वरवडरकर , नुक्कड़ कैफे के संचालक, रायपुर प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष, थिएटर आर्टिस्ट तथा बहुत से स्टूडेंट्स उपस्थित थे।