सीजी हॉस्पिटल एंड छग डेंटल हॉस्पिटल को मेडिकल वेस्ट के लिए हुआ 50000 रूपये का जुर्माना
Medical Waste Disposal on road by CG Hospital and Chhattisgarh Dental Hospital.
Positive India:Raipur:
12 तारीख की सुबह 7 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव की उपस्थिति में दैनिक रूप से किये जाने वाले नियमित निरीक्षण के दौरान सिटी कोतवाली के समीप स्थित सीजी हॉस्पिटल एंड छग डेंटल हॉस्पिटल के ठीक सामने भारी मात्रा में हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट सीरिंज, दवाइयां, मेडिकल उपकरण आदि सड़क पर फेंका गया पाया, इसकी जोन कमिश्नर चंद्रवंशी ने तत्काल जानकारी निगम आयुक्त प्रभात मलिक को दी, आयुक्त के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही तत्काल स्थल पर पहुँचे एवं मेडिकल वेस्ट को सड़क पर डाले जाने से सम्बंधित प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इससे सम्बंधित सीजी हॉस्पिटल एंड छग डेंटल हॉस्पिटल के प्रबंधन पर हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट सड़क पर डालने एवं इसके निष्पादन में लापरवाही बरते जाने पर तत्काल स्थल पर 50000 रूपये का जुर्माना करने की कड़ी कार्यवाही की एवं भविष्य में इसकी पुनरावृति होने पर नियमानुसार हॉस्पिटल प्रबंधन पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी जोन कमिश्नर चंद्रवंशी एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दी, हॉस्पिटल प्रबंधक को भविष्य में नियमानुसार सही तरीके से हॉस्पिटल का मेडिकल वेस्ट का निष्पादन करने की कड़ी हिदायत दी |