www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

CG Govt Organises Gandhi Jayanti In Raipur

laxmi narayan hospital 2025 ad

 

*स्मार्ट सिटी में नेकी की गाड़ी व पुस्तक दान महोत्सव का शुभारंभ*

Positive India: रायपुर। बापू की 150वीं जयंती समारोह “कार्यांजलि“ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की कार्ययोजना का शुभारंभ किया। आज से 02 अक्टूबर 2020 तक के इस रोड मैप के जरिए छत्तीसगढ़ के विकास को नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर बापू के विचारों और उनके आदर्शों को आत्मसात कर आम लोेगों के जीवन में परिवर्तन लाने शुरु की गई प्रथम गांधी स्मृति सम्मान सुदूर वनांचल के विद्यार्थियों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए प्रोफेसर प्रभुदत्त खेड़ा को प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 5 लाख रु. की राशि व प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के लमनी-छपरवा गांव के स्कूल को जहां प्रोफेसर खेड़ा विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहें है, उसे शासकीय विद्यालय का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने आनंद समाज वाचनालय में संकलित दुर्लभ पुस्तकों के डिजीटलाईजेशन के लिए राशि 5 लाख रु. के अनुदान की घोषणा भी की है। कार्यक्रम में सांसद  रमेश बैस, नगरीय प्रशासन मंत्री  अमर अग्रवाल, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चंद्राकर, जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री चंद सुंदरानी,मुख्य सचिव  अजय सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, प्रमुख सचिव पंचायत श्री पी.सी. मिश्रा, विशेष सचिव  निरंजन दास, महापौर श्री प्रमोद दुबे ,भी मंचस्थ थे। इस अवसर पर पद्म श्री डाॅ. महादेव प्रसाद पाण्डे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. केयूर भूषण की पुत्री विभा तिवारी, प्रोफेसर प्रभुदत्त खेड़ा भी मुख्यमंत्री के साथ मंच पर मौजूद थे।
केयूर भूषण स्मृति परिसर- गांधी भवन को लोकार्पित करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने स्व. केयूर भूषण के सर्वोदय व आजादी के सूर्योदय पर उनके योगदान का स्मरण किया। समारोह को सांसद  रमेश बैस, पंचायत मंत्री  अजय चंद्राकर ने भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हाथ करघा प्रदर्शनी व आज से खादी में छूट की शुरुआत की। अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने स्व. केयूर भूषण का छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति उनके गांधी वादी सोच को सभी के लिए आदर्श बताया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर की नौकरी को त्याग कर सुदूर वनांचल के जन-जाति परिवारों के उत्थान के लिए प्रोफेसर खेड़ा की सराहना की। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दान महोत्सव की शुरुआत भी आज से की गई। आज मुख्यमंत्री ने स्वयं भी देश के ख्यातिलब्ध साहित्यकारों की रचनाओं और स्व. हरि ठाकुर संस्थान से प्राप्त दुर्लभ पुस्तकें, नगर निगम के आनंद समाज वाचनालय को भेंट की। इस अवसर पर हरि ठाकुर स्मृति संस्थान के सचिव  आशी सिंह ठाकुर भी मौजूद थे, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर सिंह, श्री केयूर भूषण के पुत्र किरण मिश्रा को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा वरिष्ट नागरिकों के लिए रायपुर के 16 स्थलों पर 2.32 करोड़ की लागत से नव-निर्मित बापू की कुटिया शहर के वरिष्ट नागरिकों को भेंट की। इस कुटिया में वरिष्ट नागरिकों के मनोरंजन हेतु 55 इंच का टीवी, शतरंज, कैरम बोर्ड, योगा मेट आदि की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग के प्रबंध संचालक  आलोक अवस्थी, पंचायत समाज कल्याण विभाग के संचालक  जितेन्द्र शुक्ला, रायपुर स्मार्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर व नगर निगम आयुक्त रजत  बंसल,सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा भी मौजूद थे।


स्मार्ट सिटी के द्वारा नेकी की दीवार से प्राप्त वस्तुओं को जरुरतमंद लोगों तक पहुंचाने “नेकी की गाड़ी“ भी मुख्यमंत्री ने ध्वज दिखाकर प्रारंभ किया। इस अवसर पर शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता के संदर्भ में उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित “स्वच्छता का कामयाब सफर“ का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रायपुर नगर निगम के सभी 8 जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मियों शासकीय दृष्टिबाधितार्थ स्कूल की छात्रा सुमन दीवान, रुपवर्षा केरकेट्टा, वसुंधरा गायकवाड़ व छाया वर्मा को, ग्रामोद्योग से जुंड़े बुनकर मुन्नालाल देवांगन और सुकलाल देवांगन को भी सम्मानित किया। स्व .हरि ठाकुर स्मृति संस्थान के सचिव आशीष सिंह ठाकुर ,आवाज व आभास फांउडेशन , कूछ फर्ज हमारा भी,सहित अनेक.सामाजिक संस्थाएं भी कार्यक्रम में शामिल रहे। समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन कलेक्टर डा. बसवराजू एस. ने किया। समारोह के अंत में आभार प्रदर्शन कलेक्टर बसव राजू एस. ने किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.