उत्कल दिवस समारोह में श्रीमती सारिका मेहेर को उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
Positive India:Raipur:
सर्व ओड़िया समाज, छत्तीसगढ़ एवं उत्कल सांस्कृतिक परिषद, रायपुर द्वारा प्रस्तुत सुभाष स्टेडियम, रायपुर में आयोजित कार्यक्रम “उत्कल दिवस समारोह 2024” में बुनकर समुदाय की श्रीमती सारिका मेहेर को समाज के लिए उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों के लिए महामहिम राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन जी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सम्मानित किया गया ।
श्रीमती मेहेर ने पश्चिम उड़ीसा के भुलिया संप्रदाय के पारंपरिक बुनाई प्रक्रिया, संबलपुरी ‘बांध कला’ और संस्कृति को बढ़ावा देकर हैंडलूम बुनकरों के कलाकारी हाथों से बुनी गई श्रेष्ठ कृतियों को उड़ीसा तथा देश-विदेश में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, फल स्वरूप उन्हें यह सम्मान मिला है ।
श्रीमती मेहेर अपने प्रयासों से पश्चिम ओडिशा के सोनपुर, संबलपुर, बलांगीर, और बरगढ़ क्षेत्र के कई हथकरघा बुनकरों और कारीगर समुदाय का आर्थिक और सामाजिक स्थिति को और बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं।
उनके इस प्रयास में उनके पति प्रसाद मेहेर का भरपूर सहयोग रहा है।