छत्तीसगढ़ चेंबर द्वारा प्रायोजित टीकाकरण केन्द्र में शत् प्रतिशत टीकाकरण
चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान का चौथा दिन।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ,महामंत्री अजय भसीन द्वारा मार्बल मार्केट का दौरा कर शिविर का अवलोकन किया गया उनके साथ मार्बल एंड टाइल्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजेश मूंदड़ा, विकास तिवारी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
अमर पारवानी ने बताया कि प्रादेशिक स्तर पर चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 10 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें भिलाई में आज तिरंगा चौक औद्योगिक क्षेत्र, पावरहाउस मार्केट, रैन बसेरा, दुर्ग में आज दो केन्द्रों में सिंधी गुरूद्वारा शदाणी नगर एवं गंजपारा, बिलासपुर में दो केन्द्रों बुढ़ा फ्यूल्स इंडियन आयल तिफरा में एवं राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, अंबिकापुर में कुंडला सिटी मार्केट, तिल्दा में हरे माधव भवन में टीकाकरण हुआ। यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा। राजनांदगांव में बढ़ते कदम में लोगों ने टीका लगवाया और यह शिविर लगातार 30 जून 2021 तक चलेगा। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ करने की पूरी तैयारी है।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 26 जून 2021, शनिवार को शीतला चौक व्यापारी संघ , महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव , औषधि वाटिका डूमरतराई, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसियेशन, लालगंगा शापिंग माल,मिलेनियम प्लाजा, बबला कांपलेक्स व्यापारी संघ, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ,पंडरी, रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) जेसीबी शो रूम, टाटीबंध, जीके होंडा,तेलीबांधा, फाफाडीह व्यापारी संघ, श्रीराम होजियरी एंड रेडिमेड मार्केट,पंडरी, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/ मिल मशीनरी/गंज बांसटाल/तेलघानी नाका रोड व्यापारी संघ/ रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन लायन्स क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया, रविभवन व्यापारी संघ, शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघ के सदस्यों का टीकाकरण किया जायेगा।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी दुकानदारों से अपील की है वे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करे एवं उनके दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करे ।