Positive India:Delhi;Nov 12, 2020.
केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के विकास के लिए 22 सदस्यीय अंतर-मंत्रालीय समिति का गठन किया है। समिति के जरिए भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 लाख करोड़ डॉलर और विनिर्माण क्षेत्र को एक लाख करोड़ डॉलर का बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी।
समिति की जानकारी देते हुए भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट में कहा है कि समिति के जरिए हम भारतीय कैपिटल गुड्स क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना सकेंगे। जिसके जरिए भारत दुनिया का मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा।