www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

किशोर बरड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के बने चेयरमैन

CA Kishore Baradia becomes Chairman of Central Regional Council of Institute of Chartered Accountants of India.

Ad 1

Positive India:Raipur:
गत दिनों उत्तरप्रदेश के कानपुर में संपन्न इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल चुनाव में रायपुर के समाज सेवी सीए किशोर हेमराज बरडिय़ा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए चेयरमेन चुने गए। गाजियाबाद के नितिन गुप्ता वाइस चेयरमैन एवं इंदौर के कीर्ति कुमार जोशी सचिव बने। गत मंगलवार को नई कमेटी के लिए चुनाव लखनपुर स्थित सीए भवन में संपन्न हुआ। इस कमेटी में राजस्थान के किशनगण के अंकित सोमानी कोषाध्यक्ष चुने गए तथा स्टूडेंट एसोसिएशन के लिए जयपुर के अनिल यादव को फिर से स्टूडेंट विंग चेयरमैन बनाया गया। रांची की मनीषा बियानी और शहर के अभिषेक पांडेय को कमेटी का सदस्य बनाया गया। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सात राज्य उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड एवं राजस्थान जोन का अध्यक्ष किशोर बरडिया निर्वाचित हुए है। मध्य भारत के केंद्रीय परिषद का मुख्यालय कानपुर उत्तरप्रदेश में है।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव मूल निवासी तथा वर्तमान में रायपुर में स्थापित सीए किशोर बरडिया गत 2006 से 2023 तक सामाजिक, धार्मिक कार्यों में सहभागिता के साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया की सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे है। किशोर बरडिया ग्रीम आर्मी रायपुर के संस्थापक सदस्य, आईसीएआई की रायपुर ब्रांच में अध्यक्ष तथा ब्रांच की स्टूडेंट एसोसिएशन की अध्यक्ष , रायपुर सीए ब्रांच में सचिव, भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ की सम्मान समिति में प्रदेश अध्यक्ष, आयकर बार एसोसिएशन रायपुर के सचिव के साथ ही पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में रायपुर महानगर टोली विवेकानंद नगर में प्रचार-प्रसार प्रमुख तथा आर्थिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा सदस्य सहित विभिन्न संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे चुके है तथा जैन समाज की संस्थाओं से जुडक़र कार्य कर रहे है। उनके चेयरमैन निर्वाचित होने पर संस्था से जुड़े लोग, परिजन, मित्रगण, समाज सेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन का पद मिलने के साथ उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। वे अपनी सेवाएं देने का प्रयास करेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.