गढ़चिरौली में सी-60 यूनिट के कमांडो फोर्सेज ने 26 नक्सलियों का किया एनकाउंटर
-विशाल झा की कलम से-
Positive India:Vishal Jha:
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सी-60 यूनिट के कमांडो फोर्सेज ने 26 नक्सलियों का एनकाउंटर कर अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
सबसे खास बात यह है कि यह उपलब्धि शून्य कैजुअल्टी पर हासिल हुई। जबकि इसी साल मई में 13 नक्सलियों को काउंटर किया गया था। पूरा देश तब हिल गया था जब 2019 में गढ़चिरौली में आईडी ब्लास्ट के कारण इसी सी-60 यूनिट के 15 जवान शहीद हो गए थे। सी-60 यूनिट का गठन खासकर गढ़चिरौली के नक्सलियों को ही काउंटर करने के लिए किया गया था, 1990 में।
इस काम के लिए केपी रघुवंशी को चुना गया था। ’80 के दशक में के पी रघुवंशी जब ठाणे में बतौर डीसीपी प्रतिनियुक्त हुए, तो उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा को बड़ी सूझबूझ से नियंत्रित किया था। उनकी इसी काबिलियत को देखकर जब उन्हें गढ़चिरौली भेज दिया गया तब वे गढ़चिरौली को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए सी-60 यूनिट का गठन किए।
केपी रघुवंशी की बनाई सी-60 यूनिट की काबिलियत को देखते हुए 2 साल पहले केंद्रीय गृह सचिव ने देशभर के अर्धसैनिक बलों के डीजी को इसी तर्ज पर कमांडो के गठन को प्रोत्साहित किया था। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी-60 कमांडो के योगदान की तारीफ की थी।
साभार:विशाल झा