वस्त्र सचिव ने कहा नीतियों के माध्यम से क्षमता निर्माण, डिजाइन, नवाचार, मशीनरी खिलौना उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाओं के सुधार, विपणन आदि से जुड़ी समस्याओं का किया जाएगा समाधान
Positivity Delhi Mar 02, 2021
सचिव, वस्त्र मंत्रालय श्री यू. पी. सिंह ने कहा कि अगस्त, 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात संबोधन में सामने रखा गया अभी तक के पहले ‘इंडिया टॉय फेयर, 2021’ का विचार एक अच्छी शुरुआत है, जिससे खिलौना उद्योग को खासा प्रोत्साहन मिलेगा। आज, इंडिया टॉय फेयर-2021 के दौरान ‘पारंपरिक खिलौना क्लस्टरों के साथ काम कर रहे उद्यमियों की सफलता की कहानियों’ पर हुई वेबिनार में भाग लेते हुए श्री सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 24 प्रमुख क्षेत्रों में से एक के रूप में खिलौनों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा खिलौनों के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की गई है, जो वस्त्र, एमएसएमई, आईएंडबी, शिक्षा सहित कई मंत्रालयों, वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत डीपीआईआईटी और अन्य विभागों से उद्योग को पोषण और प्रोत्साहन देने की दिशा में प्रयास करने का अनुरोध करता है। उन्होंने कहा कि नए खिलौनों और खेलों की कल्पना करने व खिलौना उद्योग के सामने आ रहीं विभिन्न समस्याओं के समाधान हासिल करने और सभी तबकों से शानदार विचारों के लिए भारत के नवीन मस्तिष्कों को चुनौती देने के उद्देश्य से टॉयकाथन- 2021 का विचार किया गया था।