www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग : नूपुर शर्मा टिप्पणी: नाप देने आए गर्दन काट कर चले गए

नूपुर शर्मा के समर्थन पर उदयपुर में जिहादियों ने कन्हैयालाल का काटा गला।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Udaipur:
मुस्लिम जिहादियों ने सरेआम बीच बाजार में कन्हैयालाल(Kanhaiya Lal) गोवर्धन की गला काट कर हत्या कर दी। इस जघन्य हत्या को उदयपुर(Udaipur) की मालदा स्ट्रीट के हाथीपुरा इलाके में अंजाम दिया गया ।

मुस्लिम जिहादी मोहम्मद रियाज तथा गौस मोहम्मद 2:30 बजे के करीब कन्हैया लाल के दुकान पर पहुंचे तथा अपना कपड़े का नाम देने लगे। नाप देने के साथ ही दोनों जिहादियों ने कन्हैया लाल का गर्दन काट दिया। इतना ही नहीं गर्दन काटने के बाद एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कबूल किया है कि नूपुर शर्मा(Nupur Sharma) की सपोर्ट की वजह से कन्हैयालाल का सर तन से जुदा कर दिया। वीडियो में इन जिहादियों ने दूसरे लोगों को भड़काते हुए इसी तरह गला काटने का आव्हान किया तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सरेआम धमकी दी कि उनकी भी गर्दन काट दी जाएगी। जिहादियों ने वीडियो बनाने के बाद स्वयं ही इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ज्ञात हो 10 दिन पहले कन्हैयालाल ने उदयपुर पुलिस में शिकायत की थी कि यही लोग धमकी दे रहे थे, बकायदा इनका मोबाइल नंबर भी दिया उसके बावजूद भी पुलिस ने किसी व्यक्ति के दबाव में कोई कार्यवाही नहीं की। कुछ दिन पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कन्हैया लाल की दुकान पर धावा बोला था, इसकी शिकायत भी कन्हैयालाल ने पुलिस में की परंतु पुलिस ने उल्टे कन्हैयालाल को संभलकर रहने की नसीहत देकर अपनी ड्यूटी पूरी कर ली।

शिकायत के अनुसार कन्हैयालाल के 8 साल के बेटे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था, जिसके लिए कन्हैयालाल ने बकायदा माफी मांग ली थी यह कहते हुए कि मेरे 8 साल के बेटे से गलती हो गई।
पुलिस के कहने पर कन्हैयालाल ने 6 दिन तक अपनी दुकान बंद रखी और आज सातवें दिन जैसे ही दुकान खोली 2:30 बजे के करीब मुस्लिम जिहादियों ने उनका सर धड़ से अलग कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.