www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग :अनुसूचित जनजाति क्षेत्र मोहला में सीलिंग व वन भूमि की धड़ल्ले से हो गई रजिस्ट्री

अफसर और दलालों का ऐसा सांठगांठ, सरकारी जमीन में हो गया करोड़ों का खेल।

laxmi narayan hospital 2025 ad
Forest and Ceiling Lands Registered in Mohala-CG

Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिश पुरी गोस्वामी:
राजनांदगांव जिले से पृथक होकर नए जिले बनने की राह पर चल रहे मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी में विभागों के मुख्यालय बनाने हाथों में कागज लेकर अफसर सरकारी जमीन ढूंढने तहसील मुख्यालय का खाक छान रहे हैं। दूसरी तरफ मोहला में पटवारी ,तहसीलदार, रजिस्टार और दलाल मिलकर सीलिंग व वन भूमि की सरकारी जमीन पर बेधड़क रजिस्ट्री करा दी गई।

उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से मोहला नगर के भीतर प्राइवेट लैंड के साथ-साथ सीलिंग व जंगल जमीन का भी विक्रय कर नामांतरण रजिस्ट्री कर दी गई है, मामला एक 2 एकड़ का नहीं सैकड़ों एकड़ का है। हाल ही के महीनों मे मोहला स्थित वन भूमि की छोटे झाड़ ,बड़े झाड़ का जंगल जमीन खसरा नंबर 61/14, क्षेत्रफल 0.1780 हेक्टेयर खसरा नंबर 61/42, क्षेत्रफल 0.0890 हेक्टेयर खसरा नंबर 137/2 क्षेत्रफल 0.3320 हेक्टेयर भूमि को जमीन दलाल, पटवारी, तहसीलदार रजिस्टार सभी ने अपने अपनी भूमिका से बकाया प्लाटिंग कर रजिस्ट्री करा दी। उक्त मामले के अलावा मोहला नगर के बड़े भूभाग में गरीबों को काश्तकारी के लिए दी गई सीलिंग भूमि की बाकायदा प्रावधानों और कानून से ऊपर जाकर अफसर और जमीन दलालो ने रजिस्ट्री नामांतरण और डायवर्सन भी करा दिया है ।

विशेष:
1)गरीबों को काश्तकारी के लिए आवंटित की गई थी सीलिंग भूमि:-राजाओ और जमीदारों से जमीन छीनकर सरकार ने 80 एकड़ से ऊपर भूमि मोहला के 49 गरीब किसानों को 1986 में काश्तकारी के लिए आवंटित की थी उक्त पूरी जमीन को दलाल और कुछ रसूखदारो ने मिलकर ओने पौने में खरीदते हुए पहले जमीन अपने नाम में रजिस्ट्री करवाई और उसके बाद प्लाटिंग कर बड़ी संख्या में लोगों को विक्रय कर दिया और वर्तमान में यह क्रम जारी है।

2)भू अधिकार अभिलेख को पलटते हुए हो रही है रजिस्ट्री:-इस अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में जमीन के विक्रय रजिस्ट्री और नामांतरण से पहले उक्त भूमि की भू अधिकार लेख को पलटते हुए बड़े पैमाने पर मोहला के भीतर पदस्थ पटवारी, फर्जी और गलत प्रमाणीकरण कर बेशकीमती सरकारी भूमि की रजिस्ट्री करा दी है।

3)छोटे झाड़, बड़े झाड़ ,जंगल की भी रजिस्ट्री:-मोहला के भीतर बड़े पैमाने पैमाने में सरकारी सीलिंग भूमि की प्लाटिंग कर लाखों-करोड़ों के खेल में रजिस्ट्री होने के साथ-साथ छोटे बड़े झाड़ के जंगल का भी अफसरों ने प्लाट में आंख मूंद के रजिस्ट्री नामांतरण कर दिया है। जबकि भू अधिकार अभिलेख में खसरा क्रमांक में जंगल भूमि है।

4)की जाएगी पड़ताल:-इस मामले को लेकर एसडीएम मोहला आईएएस अधिकारी ललितादित्य नीलम ने पूरे मामले की डिटेल लेने उपरांत जांच कर कार्यवाही करने की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.