www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking: कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने किया 5 लाख का आंकड़ा पार

कोविड से ठीक होने की दर सुधरकर 58.24 प्रतिशत हुई

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया :दिल्ली ;27 जून 2020.
आज देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 लाख से पार हो गई है। कोविड-19 पेशेंट की बढ़ती संख्या अति चिंतनीय विषय होती जा रही है। दुनिया भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक करोड़ के पार हो चुकी है। हालांकि भारत में कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा उठाए गए क्रमबद्ध, और प्रभावी कदमों के उत्साहजनक परिणाम दिख रहे हैं। संक्रमित लोगों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 96,173 अधिक है।

Gatiman Ad Inside News Ad

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 17,940 लोग कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और इनकी संख्या लगभग 500000 हो चुकी है। इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने की दर 58.24 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Naryana Health Ad

वर्तमान में देश में कोविड-19 के कुल 1,89,463 सक्रिय मामले हैं और ये सभी चिकित्सा निगरानी में हैं।

देश भर में कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशालाओं का नेटवर्क बढ़ाने के प्रयासों के तहत आईसीएमआर ने पिछले 24 घंटों के दौरान नेटवर्क में 11 नई प्रयोगशालाओं को शामिल किया है। भारत में इस समय कोविड-19 जांच के लिए पूरी तरह से समर्पित 1016 नैदानिक ​​प्रयोगशालाएँ हैं। इसमें सरकारी क्षेत्र की 737 और निजी क्षेत्र की 279 प्रयोगशालाएं शामिल हैं।

प्रयोगशालाओं की वर्तमान स्थिति इस प्रकार है :

•वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: कुल 560 (सरकारी: 359 + निजी: 201)

•ट्रू एनएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: कुल 369 (सरकारी: 346 +निजी: 23)

•सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं: कुल 87 (सरकारी:32+निजी:55)

प्रति दिन जांच किए जा रहे नमूनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान, प्रयोगशालाओं में 2,15,446 नमूनों की जांच की गई। अब तक जांच किए जा चुके नमूनों की कुल संख्या 77,76,228 हो चुकी है।

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.