www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Breaking: कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने किया रिहा

COBRA Commando Rakeshwar Singh freed by naxalites in Chhattisgarh.

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Bijapur-Chhattisgarh,8 April 2021:
कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को नक्सलियों ने आज रिहा कर दिया। आसपास के लगभग 20 गांव के ग्रामीणों के समक्ष एक जन अदालत में नक्सलियों ने अपहृत जवान को रिहा किया ।

COBRA COMMANDO Rakeshwar Singh Freed by Naxalites.
3 अप्रैल को एनकाउंटर के दौरान कोबरा 210 बटालियन के राकेश्वर सिंह मनहास का किया था अपहरण। छठवें दिन बस्तर के जंगलों में 20 गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों के समक्ष किया रिहा।
COBRA COMMANDO Rakeshwar Singh with mediators
माओवादियों के शर्त पर सरकार ने गठित की थी 2 सदस्यीय मध्यस्तता के लिए टीम। इस मध्यस्था टीम में शामिल थे पद्मश्री धरमपाल सैनी और गोंडवाना समाज के अध्यक्ष बोरैय्या तेलम। इनकी सफल वार्ता की वजह से ही संभव हुई अगवा जवान की रिहाई। बस्तर के 4 पत्रकारों ने जवान की रिहाई के लिए निभाई थी अहम भूमिका, जिसके लिए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह ने अपनी रिहाई के पश्चात उन्हें धन्यवाद दिया । राकेश्वर सिंह के परिवार ने मीडिया की बातचीत में न्यूज के माध्यम से रिहाई के लिये जोरदार अपील की थी। सर्वप्रथम मीडिया के पास माओवादियों ने फोन कर दी थी जानकारी कि वे जल्द से जल्द अगवा जवान को रिहा करेंगे, जिन्हें 3 अप्रैल के एनकाउंटर के दौरान अपहृत कर लिया गया था। इस एनकाउंटर में माओवादियों ने 22 जवानों की हत्या कर दी थी। गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर में जवानों को श्रद्धांजलि देते वक्त कहा था कि अब आर पार की लड़ाई होगी, माओवादी बचेंगे नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.