Breaking: मोस्ट वांटेड अल जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन हमले में किया ढेर
America eliminates its most wanted target without collateral damage.
Positive India:Kabul: अमेरिका के ड्रोन हमले(Drone Attck) में दुनिया का मोस्ट वांटेड अल जवाहिरी(Al Jawahiri) काबुल में मारा गया। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए(CIA) को अल जवाहिरी के काबुल के शेरपुर इलाके में छिपे होने की खबर मिली। सीआईए ने अपना Riper Drone एक्टिव कर दिया. 6:18 मिनट पर जैसे ही अल जवाहिरी बालकनी में आया, सीआईए ने ड्रोन से दो हेलफायर निंजा मिसाइल से अटैक कर दिया। पलक झपकते ही अल कायदा का सरगना अल जवाहिरी, हक्कानी का बेटा तथा उसका दमाद ढेर हो गए।
अल जवाहिरी सिराजुद्दीन हक्कानी के घर में छुपा हुआ था। अमेरिकन प्रेसिडेंट जो बाइडन(Joe Biden) ने अल जवाहिरी के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।
अमेरिका का आरोप है कि तालिबान ने जवाहिरी को काबुल में छुपाया हुआ था। इतना ही नहीं उसने अमेरिका संग दोहा समझौते को भी तोड़ा। जवाहिरी के खात्मे के साथ ही अमेरिका ने 9/11 हमले का बदला ले लिया है, जिसमें तीन हजार अमेरिकी नागरिक मारे गए थे।
अमेरिका ने इस मिशन को 31 जुलाई सुबह 6:18 पर अंजाम दिया। सीआईए ने जवाहिरी पर सख्त नजर रखी। वो कब आता है, कहां कहां जाता है, यहां तक कि बालकनी में सुबह कब आकर खड़ा होता है। जैसे ही सुबह 6:18 पर जवाहिरी काबुल में घर के बालकनी में पहुंचा, सीआईए ने रीपर ड्रोन से हेलफायर निंजा को फायर कर दिया। हेलफायर मिसाइल 1601 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 11 किलोमीटर तक मार करती है। यह एक लेजर गाइडेड मिसाइल है जो अपना टारगेट खुद खोज कर उसे तबाह कर सकती है। हुआ भी ऐसा ही। हेलफायर मिसाइल ने जवाहिरी को खोज कर उसका काम तमाम कर दिया।
अल जवाहिरी भारत का भी दुश्मन नंबर एक था। कर्नाटक के हिजाब विवाद पर जवाहिरी ने 9 मिनट का वीडियो जारी कर भारत के मुसलमानों को भड़काने का भरपूर कोशिश किया था। इतना ही नहीं नूपुर शर्मा विवाद पर भी जवाहिरी ने भारतीय मुसलमानों को भड़काया था।
21 सालों बाद अमेरिका ने जवाहिरी के खात्मे के साथ ही दुनिया को यह मैसेज डिलीवर कर दिया है कि अमेरिका का दुश्मन कहां भी रहे, कितना भी समय व्यतीत कर ले, परंतु अमेरिका उसे ढूंढ कर उसका खात्मा अवश्य करेगा। पाकिस्तान में अलकायदा के ओसामा बिन लादेन के खात्मे के साथ ही जवाहिरी अलकायदा का सरगना बन गया था।