www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

ब्रेकिंग: यूपी एसटीएफ ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में किया ढेर

अनिल दुजाना का एनकाउंटर नंबर 184

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: यूपी एसटीएफ ने दुर्दांत गैंगस्टर अनिल दुजाना(Anil Dujana) को एनकाउंटर में आज ढेर कर दिया। बता दे, गैंगस्टर अनिल दुजाना पर अट्ठारह हत्या के केसो के साथ अन्य 64 संगीन केस चल रहे थे। अनिल दुजाना कोई साधारण बदमाश नहीं था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का सबसे खूखार गैंगस्टर था अनिल दुजाना। मात्र 10 दिन पहले ही अनिल दुजाना तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आया था जेल से बाहर आते ही उसने फिर से गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया । कहा तो यह भी जा रहा है कि अनिल दुजाना नेपाल भागने की फिराक में था, जिसकी भनक यूपी एसटीएफ को लग गई । असद के एनकाउंटर के बाद अनिल दुजाना का नंबर यूपी एसटीएफ की हिट लिस्ट में चल रहा था।
दुजाना के एनकाउंटर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान से भी जोड़कर देखा जा रहा था, जिसमें उन्होंने विधानसभा में कहा था कि वे माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। ऐसा लगता है कि यूपी एसटीएफ ने योगी आदित्यनाथ के इस कथन को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है तथा एक के बाद एक अपराधियों का एनकाउंटर जारी है।
कुछ दिनों पहले यूपी के टॉप 65 माफियाओं की लिस्ट यूपी सरकार के कार्यालय से जारी की गई थी, इसमें ग्रेटर नोएडा के अनिल दुजाना का नाम भी शामिल था। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया। जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी देना शुरू कर दिया। दुजाना की गिरफ्तारी के लिए नोएडा पुलिस की स्पेशल सेल टीम और यूपी एसटीएफ टीम लग गई। मेरठ में एसटीएफ ने दुजाना को घेर लिया तथा आत्मसमर्पण के लिए बोला। दुजाना ने गोली चलानी शुरू कर दी । जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया। यूपी एसटीएफ ने उस पर 75000 का इनाम घोषित कर रखा था। यह वही अनिल दुजाना था जिसने गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से गोलियां बरसाई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.