Positive India: Purshottam Mishra:
आज यानी 17 अक्टूबर को इसराइल(#Israel) ने हमास(#hamas( के चीफ याह्या सिनवार का खात्मा कर दिया। गाज़ा में चलाए गए ऑपरेशन में #IDF ने सिनवार समेत हमास के तीन लड़ाकों को मार गिराया।
यह वही सिनवार है जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में घुसकर 1200 इसराइलियों को मार गिराया था तथा 200 को बंधक बना लिया था। इजरायली #पीएम #बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई थी कि कैसे भी करके याहया सिनवार को वह खत्म करके रहेंगे और आज हुआ भी ऐसे ही। इसराइल ने सिनवार की मौत की घोषणा जल्दी बाजी में बिल्कुल नहीं की, क्योंकि वह बिल्कुल नहीं चाहता था कि किसी किस्म का शक रह जाए। डीएनए(#DNA) टेस्टिंग के बाद जब पुख्ता रूप से कंफर्म हुआ तब सिनवार के मौत की घोषणा की गई । सिनवार की मौत की पुष्टि एक अरब चैनल भी कर चुका है। बेंजामिन नेतन्याहू ने बाकायदा इसकी पुष्टि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden) को कर दी है, जो एयर फोर्स वन(Air Force One) में यात्रा कर रहे थे।
सिनवार को विगत 7 सालों से किसी ने देखा नहीं था। अंडरग्राउंड रहते हुए वह हमास का संचालन कर रहा था। इसकी मौत के साथ ही ग़ज़ा में हमास की टॉप लीडरशिप खत्म हो चुकी है।
20 दिनों से इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह(#Hizbollah) के विरुद्ध जंग छेड़ी हुई है। पेजर अटैक के बाद, भीषण बमबारी से इसराइल हिजबुल्लाह के टॉप लीडरशिप को खत्म कर चुका है। लगभग 70% गोला बारूद नष्ट किये जा चुके हैं। बैरुत(#Bairut) लगभग खंडहर में बदल चुका है और इजराइल का ग्राउंड ऑपरेशन भी चालू है।
बता दे गाजा में लगभग 42000 मौतें हो चुकी है तथा 98000 के करीब घायल है। ग़ज़ा में इजरायल ने हमास की कमर तोड़ दी है। उधर ठीक इसी तरह लेबनान में इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ दी है। यमन में हूतियो के विरुद्ध इजरायल की एयर स्ट्राइक जारी है।
एक-एक करके इजरायल ईरान के प्रॉक्सियों को खत्म कर रहा है पहले गाजा, फिर हिजबुल्लाह, उसके बाद अभी हूथी का नंबर है। कल ही अमेरिका ने हूथी ठिकानों पर B-52 Bombers से भीषण बमबारी की।
इजरायल की रक्षा के लिए अमेरिका ने थाड मिसाइल सिस्टम को भी तैनात कर दिया है। इतना ही नहीं 100 अमेरिकी सैनिक इस थाड का संचालन करने हेतु लगाए गए हैं।
क्या अब ईरान की बारी है? लग तो ऐसा ही रहा है । ईरान के प्रॉक्सियों का खत्म करने के बाद इजरायल डायरेक्ट ईरान पर अटैक करने वाला है , जिसकी तैयारी इजरायल ऑलरेडी कर रहा है।