Breaking: सेना ने हिजबुल कमांडर रियाज नायकू को किया ढेर
12 लाख के इनामी आतंकी रियाज नायकू को सेना ने एनकाउंटर में किया ढेर।
Positive India:Jammu & Kashmir;6 May 2020:
भारतीय सेना ने एक बड़े अभियान के तहत हिज्बुल मुजाहिदीन के एक टॉप कमांडर रियाज नायकू(Riyaz Naikoo) को मौत के घाट उतार दिया। रियाज A+++ का आतंकवादी(militant) था, जिस पर 12 लाख का इनाम रखा हुआ था। आतंकी रियाज कश्मीर में मिलिटेंट्स के लिए पोस्टर ब्वॉय(Poster Boy) का दर्जा रखता था तथा बड़े स्तर पर मिलिटेंट्स की रिक्रूटमेंट का जिम्मेदार था। वह पिछले 8 साल से कश्मीर घाटी(Kashmir Valley) में सक्रिय था, जिसे आज भारतीय सेना ने मुठभेड़(Encounter) में ढेर कर दिया।
2016 में बुरहान वानी के खात्मे के बाद रियाज नायकू काश्मीर घाटी में बेहद सक्रिय था और अभी हिजबुल का टॉप कमांडर था। भारतीय सेना के शिकंजे से बार-बार बच निकलने में कामयाब हो जाता था ।
विगत दो दिनों में भारतीय सेना ने हंदवाड़ा एनकाउंटर(#HandwaraEncounter) में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा तथा मेजर सूद व अन्य सेना के जवानों का बदला ले लिया है। 2 दिन के अंदर सेना ने मुठभेड मे 6 आतंकवादियों का सफाया कर दिया है।